Search This Blog

Dec 10, 2019

Now 24x7 NEFT fund Transfer

Now transfer funds from your account to any bank account on the same day, any day of the week! The RBI recently published this notification instructing banks to make the NEFT payments system available 24/7 from December 16. With round-the-clock NEFT availability from December 16, you can transfer funds to any bank account on the same day irrespective of what bank receiver hold an account with. Also, since NEFT is available on all days of the week and holidays, you needn’t wait for Monday for transfer or receive any more.
All fund withdrawals to other banks typically get credited the next working day in the morning. This was due to the restriction of NEFT availability being only between 8 AM and 7 PM on weekdays and on 1st, 3rd, and 5th Saturdays of the month. Starting December 16, this will change, and you’ll receive the credit of funds on the same day.

Jul 23, 2019

Future

The best way to predict the future is to create it.

भविष्य की भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका इसे स्वयं बनाना है।

Jul 21, 2019

Sussess

The key to success is to focus on goals, not obstacles.

सफलता की कुंजी लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना है, बाधाओं पर नहीं। (हम वही प्राप्त करते हैं जिस पर हम ध्यान केंद्रित करते हैं  और प्रयास करते हैं।)

Feb 14, 2019

वक़्त

प्रिय पाठको, आज के समय में यह देखा जा रहा है कि समय की महत्ता लोगों मैं बढ़ती जा रही है । समय के लिए लोग कुछ भी कीमत देने और कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं । इसी सन्दर्भ में मैं अपने शब्द प्रस्तुत करने उपलब्ध हुआ हूँ। समय की महत्ता को देखते हुए लोगों ने कई प्रकार के अविष्कार किये हैं। जिससे समय के साथ ही धन की भी बचत होती है। इसमें श्रृंखला में कंप्यूटर, मोबाइल, टीवी इत्यादि हमारी जिंदगी का अहम् हिस्सा बन गए हैं । इससे बहुत सारी जानकारी हम चुटकियों मैं पा सकते हैं।
हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर की संरचना के अनुसार यदि हम शरीर के जिस भाग का उपयोग कम कर देते हैं तो शरीर उस हिस्से को उसी अनुपात में ऊर्जा पोषण देना कम कर देता है । उदाहरण के लिए जब अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाते हैं तो वहां गुरुत्वाकर्षण न होने से हड्डियों एवं मांसपेशियों का उपयोग कम हो जाता है और शरीर धीरे-2 उनका विकास कम करके क्षय करने लगता है । जिससे लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने पर अंतरिक्ष यात्रियों की हड्डियां व शरीर कमजोर होने लगता है। इस समस्या को दूर करने के लिए आजकल अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अंतरिक्ष में ही व्यायाम करने के उपकरण लगाये जाते हैं, जिससे अंतरिक्ष यात्री के शरीर को हड्डियों व मासपेशियों की जरूरत महसूस होती रहती है और उनका क्षय लगभग रुक जाता है।
इसी प्रकार हम आधुनिक वस्तुओं के उपयोग से समय की बचत तो होती है पर शरीर का उपयोग कम हो जाता है और शारीरिक श्रम कम होने के कारण शरीर का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ जाता है, जो स्वास्थय के लिए बहुत जरुरी है| फिर हम उस कमी को पूरा करने के लिए जिम का सहारा लेते हैं या हमारा शरीर बिमारियों से घिर जाता है फिर हमें डॉक्टर के क्लिनिक के चक्कर काटने पड़ते हैं |
इसीलिए हमें समय की बचत करनी चाहिए पर स्वास्थ्य को ध्यान मैं रखते हुए|